अगर भाखड़ा नंगल बांध टूट जाये तो क्या होगा | Amazing Facts

2018-04-24 18

भाखड़ा नंगल बांध भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य सिंचाई और बिज़ली उत्पादन है। इस बांध से जहां 1325 मेगावाट बिज़ली का उत्पादन होता है तो वही पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 40 हज़ार वर्ग किलोमीटर में फैले खेतों को सिंचाई भी की जाती है।
आज हम आपको भाखड़ा नंगल बांध से जुड़े तथ्य बताएंगे और साथ ही यह भी कि अगर यह बांध टूट जाए तो कितनी तबाही मच सकती है?
_

Videos similaires